Type Here to Get Search Results !

*🟢👉मकर संक्रांति उत्सव उत्साह व सामाजिक संदेशों के साथ मनाया गया*

सिवनीमालवा।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा समाज कार्य के विद्यार्थियों के सहयोग से मकर संक्रांति पर्व बड़े हर्षोल्लास और सामाजिक जागरूकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय,ग्राम सोता चिकली में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा के मार्ग दर्शन में किया गया। इस अवसर पर परामर्शदाता ईश्वर विश्नोई, समाज कार्य के विद्यार्थी, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए कई रोचक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियां संचालित की गईं।समूह चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में संस्कारों का महत्व, विद्यालय एवं घर में स्वच्छता बनाए रखने के उपाय, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और गेमिंग से होने वाले दुष्परिणाम, किशोरावस्था की समस्याएं, पोषण आहार, शिक्षा का महत्व, नशे से होने वाले नुकसान एवं बचाव, खेलों का महत्व, पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण तथा जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।इसके पश्चात सभी ने मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी एवं गुड़पट्टी के साथ सहभोज किया। समाज कार्य के विद्यार्थियों एवं नगर समिति के सदस्यों द्वारा एकजुट होकर विद्यालय के विद्यार्थियों को पतंग तथा पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर एवं स्केल की किट वितरित की गई।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को बिलपत्र का एक-एक पौधा भेंट किया गया, वहीं विद्यालय परिसर के लिए आम एवं जामुन के पौधे भी प्रदान किए गए। अंत में विद्यार्थियों के लिए रोचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति से निशा मोहनिया, राहुल बाथव, आदर्श सोनी, दीपक यादव, शिवानी गौर, मनीष, संगीता सहित सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी अक्षय दामड़े, सोनम हरियाले, सोनाली साध, प्रत्यक्षा साध, हेमप्रभा सोनी, शानू लौवंशी, लवलेश यादव, जयंत कुठारिया, सत्यम यादव, पूजा भिलाला, शिवानी भिलाला, मीनाक्षी सोनी, प्रभा लौवंशी, आकांक्षा सोलंकी, विद्यालय की प्रधान पाठक सेल ध्रुव मोरसिया, शिक्षक नीरज सोनी, अंबिका चौहान, प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर चंद्रशेखर लौवंशी, समाजसेवी गोविंद लौवंशी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.