नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाए जाने के निर्देशों के तहत विकासखंड नर्मदापुरम की ग्राम पंचायत चिल्लई, सिलारी एवं गुर्रा में कृषि रथ चलाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को कृषि से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा की कृषि वैज्ञानिक श्रीमती अमीता पचौरी ने कृषकों को मशरूम की खेती की विधि बताइए तथा फसल में होने वाले कीट व्याधि संबंधी जानकारी दी। सहायक संचालक कृषि श्रीमती अर्चना परते द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया की टोकन तथा उर्वरक वितरण प्रणाली को विस्तृत रूप से कृषकों को समझाया गया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन अंतर्गत मूंगफली लगाने के लिए प्रेरित किया गया एवं मूंग के स्थान पर उड़द लगाने की समझाइए दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती जयश्री देशमुख ने नरवाई प्रबंधन हेतु पूसा डीकंपोजर डालने की सलाह दी तथा कृषकों की उर्वरक संबंधी समस्याओं का समाधान किया।बीटीएम आत्मा श्री गौरव तिवारी ने प्राकृतिक खेती के लिए कृषकों को जागरूक किया।
उद्यानिकी विभाग से सुश्री विजयलक्ष्मी बलबंडे ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही मूंग के स्थान पर तरबूज लगाने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त किसानों की आय बढ़ाने हेतु खाद्य प्रसंस्करण हेतु PMFME योजना के अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्योग लगाने हेतु किसानों को जागरूक किया गया|इस कार्यक्रम में कृषि विस्तार अधिकारी महक चतुर्वेदी, पटवारी, सचिव, सरपंच सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
