नर्मदापुरम। वार्ड 23 मारुति नगर में साफ सफाई,पानी की समस्या नाली चौक सहित अन्य समस्याओं से रहवासी परेशान हैं । उनका कहना है कि पार्षद सुनते नहीं है, फोन काट देते हैं । झाडू नहीं लगती, साफ-सफाई नहीं होती । पाइपलाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है । नलों में गंदा पानी आ रहा है, घरों में सीवेज का पानी घुस रहा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस संबंध में रहवासियों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया । क्षेत्र के रवि राय, जितेन्द्र सोलंकी के घर पानी भर गया है। इसके साथ ही कई लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, सीवेज घरों में घुस रहा है, सड़कों पर फैल रहा है लेकिन नगर पालिका मौन है। इसके साथ ही साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा नाली खचाखच भरी है और ओवरफ्लो हो रहीं है। हाल ही में इंदौर में गंदा पानी पीने से कई लोगों के मौत की खबर भी आ चुकी है।यहां भी ऐसी घटना से इनकार नहीं किया सकता।नगर पालिका की पाइपलाइन बार-बार क्षतिग्रस्त होती है इससे परेशानी हो रही है। कर्मचारी आकर ठीक कर देते हैं लेकिन फिर कहीं लीकेज हो जाता है । इसका स्थाई हल नहीं किया जाता। बुधवार को नलों में पीने तक का पानी में गंदा आ रहा है। पानी में बदबू आ रही है। वहीं एक महीने पहले यहां पर टंकी का ओवरफ्लो होने से पानी लोगों के घरों में भर गया था । इस क्षेत्र में समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
*👉अधिकारी पार्षद को कह चुके मिलता है आश्वासन -प्रीती खरे*
मारुति नगर निवासी प्रीती खरे का कहना है कि अनेक बार इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय पार्षद और यहां के अधिकारियों तक को कह चुके हैं सिर्फ आश्वासन मिलता है । कहते हैं काम हो जाएगा परंतु काम आज तक नहीं हुआ। प्राइवेट लोगों को बुलाकर हम अपनी समस्या को हल कर लेते हैं। रहवासी कलेक्टर, कमिश्नर और विधायक को अवगत कराएंगे। डॉ अखिलेश खंडेलवाल ने नगर पालिका क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था के अंतर्गत जल टंकियों, पंप हाउस एवं पाइपलाइन नेटवर्क पर एससी एडीए ( सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा इक्वेशनल प्रणाली स्थापित करने की मांग की है। इससे जल स्तर, पंप संचालन, दबाव एवं जल वितरण की रियल-टाइम निगरानी कर जल आपूर्ति को सुचारु एवं पारदर्शी बनाई जा सकती है।
