नर्मदापुरम / 25 जनवरी रविवार को मां नर्मदा प्राकट्योत्सव मनाया जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन ने एक दिन पूर्ण सभी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव रहेंगे एवं जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक कर पूजन अर्चन करेंगे। मुख्यमंत्री आएंगे और जिले की जनता के लिए सौगात भी लायगे। नर्मदा जन्मोत्सव के पहले प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की गई। शहर के सेठानी घाट पर सभी मंदिरों आकर्षक रंगीन लाइटों से सेठानी घाट रोशन हो गया। सेठानी घाट के मुख्य द्वार को भी सजाया गया जिससे आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। शहर से बाहर तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को भोपाल तिराहा देखकर एक सुखद अनुभव हो रहा है और जिस तरह से भोपाल तिराहे का सौन्दर्यकरण किया गया है वह काबिले तारीफ है। भोपाल तिराहा है पर रात्रि में आने वाले लोगों को लाइटिंग देखकर अच्छा लगेगा। वही ओवर ब्रिज पर भी इलेक्ट्रिक पोल पर तिरंगा के कलर की सीरिज लगाई गई है। पर्यटन घाट कोरीघाट के पास भी शानदार लाइटिंग की गई है और तो और सेठानी घाट से जब उस पार जोशीपुर की ओर देखते हैं तो वहां भी नर्मदापुरम लिखा हुआ है जो रात्रि में देखने पर सुन्दर लग रहा है। माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव कार्यक्रम 24 जनवरी को मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ एवं 25 तारीख रविवार को चाय 5:30 बजे से प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव पूजन अर्चन करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह मंत्री लोक निर्माण एवं प्रभारी मंत्री नर्मदा पुरम, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, सांसद माया नारोलिया, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा सुधीर पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे शामिल रहेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें।
*🟢👉माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव के पूर्व रंगीन रौशनी से जगमग हुआ सेठानी घाट, भक्तिमय हुआ सम्पूर्ण नर्मदाँचल*
January 24, 2026
0
