नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाए जाने के निर्देशों के तहत विकासखंड नर्मदापुरम की ग्राम पंचायत पाहनबर्री एवं रामपुर में कृषि रथ चलाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को कृषि से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा की कृषि वैज्ञानिक डॉ रीता नरवरिया ने कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय बताए साथ ही उन्होंने फसल विविधीकरण एवं खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी दी बीटीएम आत्मा गौरव तिवारी ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती जयश्री देशमुख ने ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली की जानकारी दी।उद्यानिकी विभाग से सुश्री विजय लक्ष्मी बलबंदे ने उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी दी, वहीं पशुपालन विभाग से कैलाशचंद सावनेर ने पशुपालन योजनाओं से कृषकों को अवगत कराया।इस कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि श्रीमती अर्चना परते, कृषि विस्तार अधिकारी महक चतुर्वेदी, पटवारी, सचिव, सरपंच सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
*🟢👉पाहनबर्री व रामपुर में चला कृषि रथ, किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी*
January 12, 2026
0
