नर्मदापुरम/ कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरुद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है।जिला खनि अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा 23 जनवरी 2026 को ग्राम-गुर्रा, तह०-इटारसी से 02 ट्रक / डम्पर क्रमशः क्रमांक-MP47H 4261, MP48 ZG 7278 को रेत खनिज एवं ट्रक / डम्पर क्रमांक- MP04Z U7691 को गिट्टी खनिज के ओवर लोड परिवहन करने पर जप्त कर पुलिस थाना गुर्रा, तह०-इटारसी में खड़ा किया गया तथा सोहागपुर, तह०-सोहागपुर से 01 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज के अवैध परिवहन में जप्त कर पुलिस थाना सोहागपुर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।उक्त कार्यवाहियों में नीलेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इटारसी, दिवेश मरकाम, जिला खनि अधिकारी नर्मदापुरम, पिंकी चौहान, खनि निरीक्षक नर्मदापुरम, रंजीत चौहान, नायब तहसीलदार सोहागपुर, कृष्णकांत सिंह परस्ते, प्र० खनि निरीक्षक एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*🔴👉खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही जारी*.........*🔴👉2 ट्रक, 1 डम्पर एवं 1 ट्रेक्टर ट्राली की गई जप्त*
January 23, 2026
0
