नर्मदापुरम/ सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत मक्का को MSP पर खरीदने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि बिचौलियों की वजह से मक्का 1000–1400 रुपये क्विंटल तक बिक रहा है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है।
सांसद ने कहा कि MSP पर खरीदी से किसानों को उचित दाम और आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। साथ ही उन्होंने गन्ना किसानों से की जा रही अतिरिक्त कटौती रोकने और भुगतान की तय समय-सीमा बनाने की भी मांग की।
