नर्मदापुरम/माखननगर।। मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध भसुआ मिट्टी का अवैध उत्खनन चल रहा था।खनिज और राजस्व विभाग के विभाग के अधिकारी मोहासा औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा जहां पर अवैध मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था। विभाग को मिला तो कुछ नहीं पर लिखा पढ़ी कर पंचनामा जरूर तैयार कर लिया गया है। दरअसल औद्योगिक क्षेत्र मोहासा के पास पोकलेन मशीन से क्षेत्र के ही लोगों द्वारा मिट्टी का बेजा अवैध उत्खनन कर रहे थे जिसकी जानकारी खनिज विभाग को बिल्कुल नहीं थी। गुरुवार को खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, नायब तहसीलदार अंकित मौर्य,पटवारी सहित अधिकारी मोहासा औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे । जहां उन्होंने माफियाओं द्वारा किए गए उत्खनन को देखा और निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया ।औद्योगिक क्षेत्र मुहासा में हो रहे हैं निर्माण कार्य और कंपनियों की जगहों पर चोरी की रेत से हो रहे निर्माण कार्य की भी शंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक खनिज विभाग ने भी कंपनियों के नाम नोटिस जारी किए और रेत रॉयल्टी की जानकारी भी मांगी गई है। अब देखना है कि कंपनियों के पास रेत की रायल्टी है या नहीं है या फिर चोरी की रेत से कंपनियों में निर्माण कार्य चल रहा है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा ।
*🟢👉मोहासा में चल रहा था मिट्टी का बड़ा अवैध उत्खनन, खनिज और राजस्व विभाग की टीम पहुंची मौके पर, बनाया पंचनामा*
December 18, 2025
0
