Type Here to Get Search Results !

*💥☄️दो थानों की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त की।*


नर्मदापुरम / जिले के पुलिस कप्तान साईं कृष्णा एस थोटा के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी जितेंद्र पाठक के कुशल नेतृत्व में कोतवाली और देहात थाना पुलिस टीम ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की ।  सिकलीगर एवं बालागंज मोहल्ले में अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन के कारण मारपीट एवं अव्यवस्था संबधी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। स्थानीय निवासियों के व्दारा भी इस संबंध में कार्यवाही की माँग की गई थी।जिन्हे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई । बताया गया कि थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी देहात व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये पृथक पृथक टीम बनाकर सिकलीगर मोहल्ला में दबिश देकर कुल 450 लीटर लाहन नष्ट करते हुये दो आरोपियों वेनू सिंह पिता रूप सिंह सिकलीगर एवं चरण सिंह पिता पूरन सिंह सिकलीगर के कब्जे से प्रथक -प्रथक 25-25 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची महुआ शराब कुल कीमत 5,000 रुपये की जब्त कर कारवाई की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही सिकलीगर मोहल्ले से 3 मोटर साइकल जिनके दस्तावेज नहीं थे। उक्त तीनो मोटर साईकिलो को थाना लाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम व्दारा बालागंज क्षेत्र में दबिश दी गई। जहाँ आरोपियों रितिका पति स्व. विवेक चौहान नि. छात्रावास के बगल में बालागंज नर्मदापुरम के कब्जे से 48 केन बीयर पावर 10,000 की प्रत्येक 500 ML कुल मात्रा 24 लीटर कीमती 4800 रुपये एवं अन्य आरोपिया अंजली पिता स्युराज ठाकुर उम्र 20 सल नि. छात्रावास के बगल में बालागंज नर्मदापुरम के कब्जे से 36 केन बीयर पावर 10,000 की प्रत्येक 500 ML. कुल मात्रा 18 लीटर कीमती 3600 रुपये जब्त कर दोनो आरोपियाओं के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कारवाई में 2 थाना प्रभारी, 5 उपनिरीक्षक सहित थाना कोतवाली देहात एवं रक्षित केन्द्र के कुल 45 बल का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.