नर्मदापुरम/सेमरी हरचंद।संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर वर्षभर विभिन्न बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सकल हिंदू समाज द्वारा हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को खेड़ापति धाम में संपन्न हुई।बैठक में सतीश चौकसे, विभाग शारीरिक प्रमुख ने योजना के माध्यम से हिंदू सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सम्मेलन सामाजिक समरसता, सनातन एकता, अखंडता एवं हिंदू शक्ति के संगम को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि नगर सेमरी हरचंद में हिंदू सम्मेलन आगामी 18 जनवरी को कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न होगा।सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मालकजी पटेल उपाध्यक्ष लेखराम पटेल कुशवाहा राकेश साहू सचिव मृदुल नाथ चौहान कोषाध्यक्ष घनश्याम गोस्वामी को दायित्व सौंपा गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन 2 जनवरी, शुक्रवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख धर्माचार्य, मातृशक्ति, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे।
*🟢👉हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न*
December 28, 2025
0
