Type Here to Get Search Results !

*🟣👉कोतवाली पुलिस ने ऑटो में परिवहन हो रही अवैध शराब जब्त की*......*🟣👉एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी*

नर्मदापुरम।जिले के पुलिस कप्तान साई कृष्णा एस थोटा के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी जितेंद्र पाठक के कुशल नेतृत्व में कोतवाली थाना टीआई कंचन सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने ऑटो में परिवहन कर लाई जा रही अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। तत्संबंध में एस डी ओ पी जितेंद्र पाठक ने बताया कि बुधनी तरफ से नर्मदाजी के पुराने पुल के रास्ते से निम्मा उर्फ निर्मल कहार माखननगर और अभिषेक उर्फ बादशाह आदमगढ़ बंगाली कॉलोनी का भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे | सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस टीम द्वारा भोपाल तिराहे पर घेराबंदी की गई जो एक काले रंग का ऑटो बुधनी मार्ग से नर्मदापुरम शहर की तरफ आते हुये दिखाई दिया, पुलिस को देखकर ऑटो को भगाने का प्रयास किया चालक ने| पुलिस द्वारा ऑटो को रोकने पर एक व्यक्ति उक्त ऑटो से कूदकर भागने मे सफल रहा, ऑटो चालक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम निर्मल माखननगर का बताया एवं अन्य व्यक्ति का नाम अभिषेक उर्फ बादशाह बताया। तलाशी लेने पर ऑटो क्रमांक MP05-R-3744 से देशी शराब के कुल 300 क्वार्टर एवं अंग्रेजी शराब के 96 क्वार्टर कुल शराब करीबन 71 लीटर कीमती 39,300 रु को एवं ऑटो कीमती 2 लाख रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया | आरोपी निर्मल एवं अभिषेक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी अभिषेक उर्फ बादशाह मेहरा आदमगढ़ नर्मदापुरम की तलाश  जारी है।जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है।गिरफ्तार शुदा आरोपी निर्मल को शनिवार को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । उक्त कारवाई में मुख्य भूमिका कंचन सिंह थाना प्रभारी थाना कोतवाली, सउनि रेवाराम गायकवाड़, प्रआर रितेश यदुवंशी, आर पंकेश, आर अजमेश चंद्रोल, आर गजेंद्र डडोरे, आर  आनंद, आर रितेश एवं आर हरीश का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.