नर्मदापुरम/12 दिसम्बर। नापतौल विभाग ने इटारसी स्थित इंडियन ऑयल डिपो के प्रूवर मेजर की जांच और सत्यापन किया। विभाग के प्रभारी सहायक नियंत्रक सलिल ल्यूक और कर्मचारी आशीष श्रीवास्तव ने 20 लीटर कॉनिकल मेजर की परीक्षण के बाद प्रूवर मेजर को सत्यापित किया।
प्रूवर मेजर का उपयोग पेट्रोल पंपों की टैंक लॉरी की मात्रा जांचने में किया जाता है। जांच के दौरान वरिष्ठ डिपो प्रबंधक सतीश कुमार द्विवेदी, IOC पेट्रोलियम संगठन के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, सचिव राजेश गौर और विभिन्न डीलर उपस्थित रहे।
