नर्मदापुरम।वीरबाला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल के द्वारा कक्षा 9 वी कि छात्राओं को ब्लेजर एवं कक्षा केजी वन से कक्षा 8 वी कि छात्राओं को स्वेटर वितरित की गयी l 275 छात्राओं को स्वेटर ब्लेजर वितरण कार्यक्रम से लाभ मिला l इस कार्यक्रम मे रोटरी क्लब रॉयल के अध्यक्ष अनुपम दुबे समाजसेवी, एडवोकेट साथ ही कॉलोनाइज़र हैं की सम्पूर्ण टीम, प्रशांत नागर सचिव, प्रदीप गिल्ला वरिष्ठ व्यवसायी,आमीन राइन, विपिन जैन, रूपेश फौजदार, महावीर जैन,मुकेश राजपूत द्वारा सहयोग स्वरूप कार्यक्रम किया गया l कार्यक्रम सांदीपनि विद्यालय सुखतवा कि प्रायमरी विंग में आयोजित किया गया। जिसमे विशेष सहयोग साँवरिया ग्रुप के डायरेक्टर रोटेरियन आयुष चौकसे का रहा। कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष केसला मंडल सुशील बरखड़े, पूर्व मंडल अध्यक्ष और साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक साहू, मण्डल महामंत्री अजय साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l बच्चों को सभी ने सम्बोधित किया प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और पूर्व वर्ष में रोटरी क्लब रॉयल द्वारा 300 बच्चों को शूज वितरित किया गया था।इस अवसर पर समस्त स्टॉफ और बच्चों के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे ट्राइबल नृत्य आदि आकर्षण के केंद्र रहे l
*🟣👉रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल के द्वारा छात्राओं को ब्लेजर एवं स्वेटर का वितरण किया गया*
December 26, 2025
0
