नर्मदापुरम । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग टीना के बाद अब सीधी के संजय टाइगर रिजर्व से लाया गया डॉग अपोलो करेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा। जानकारी के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक राखी नंदा एव उप संचालक ऋषिभा सिंह नेताम आदेशअनुसार संजय टाइगर रिजर्व सीधी से डॉग अपोलो को विधिवत कार्यवाही कर नर्मदापुरम सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में लाया गया है। इटारसी के सूरज गंज बांस डिपो में डॉग हैंडलर पदम सिंह राजपूत, सेवराम उइके डॉग हैंडलर सीधी रवि सिंह आदि द्वारा डॉग अपोलो का स्वागत सहायक संचालक बोरी अभ्यारण विनोद वर्मा रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के एल गुर्जर सहित अन्य स्टाफ के द्वारा डॉग अपोलो का फूल माला से स्वागत किया गया।
*🟣👉अब सतपुडा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था में शामिल हुआ डॉग अपोलो*........*🟣👉संजय टाइगर रिजर्व सीधी से डॉग अपोलो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम लाया गया*
December 20, 2025
0
