नर्मदापुरम। रेलवे स्टेशन पर महिला सुलभ शौचालय की हालत बेहद खराब पाई गई है। शौचालय के दोनों दरवाज़ों में बड़े-बड़े छेद बने हुए हैं, जिन पर अस्थायी तौर पर टेप चिपकाकर ढका गया है। इससे महिला यात्रियों की गोपनीयता और सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर रोज़ाना भारी संख्या में महिलाएँ आती-जाती हैं, ऐसे में इस तरह की व्यवस्था बेहद लापरवाही को दर्शाती है। महिला यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से तुरंत दरवाज़ों की मरम्मत कराने और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
*✨💥नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के महिला शौचालय की बदहाली उजागर*
December 12, 2025
0
Tags
