Type Here to Get Search Results !

*🟢👉माखननगर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी सहित मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया खुलासा*....... *🟢👉20 लाख का सामान जप्त, पुलिस टीम को पुलिस कप्तान ने किया पुरस्कृत*


नर्मदापुरम /जिले के पुलिस कप्तान साई कृष्णा एस थोटा के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी संजू चौहान के कुशल नेतृत्व में माखन नगर थाना प्रभारी ओर उनकी टीम ने ट्रैक्टर चोरी सहित मोटर साइकिल चोरी मामले का खुलासा किया है। बताया गया कि नर्मदापुरम के कुलामड़ी रोड निवासी अनिल गौर के माखननगर स्थित ट्रैक्टर शोरूम से विगत दिनों ट्रैक्टर चोरी हुआ था। इसकी रिपोर्ट उन्होंने माखन नगर थाने में की। बताया गया कि एक जॉन डियर कंपनी का ट्रैक्टर एवं रोटा वेटर जिसकी कीमत 11 लाख शोरूम से चोरी हो गए। इस मामले में माखन नगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की धर पकड़ हेतु कार्रवाई प्रारंभ की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे एवं मुख्यमंत्री तंत्र को शक्ति किया एवं तकनीकी साधनों के आधार पर पुलिस को ट्रैक्टर एवं रोटा रोटर बुधनी मधुबन अस्पताल के पास लावारिस पड़े मिले। वारदात रोहित यदुवंशी निवासी गोदरी टिमरनी हरदा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर की गई। संलिप्त अन्य साथी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यामाहा R15 सफेद रंग की, लोहे की संबल, कटर, आरी एवं अन्य औजार जप्त किये। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि रोहित यदुवंशी व इसके साथी बंटी पुष्कर द्वारा उज्जैन, इंदौर, देवास जिलों से शोरूम तथा अन्य स्थानों से चार पल्सर मोटरसाइकिल एक हीरो होंडा 2 एचएफ डीलक्स एक टीवीएस स्टार स्पोर्ट बाइक चोरी कर श्रेयांश जैन व सुरेंद्र को तथा इन दोनों के माध्यम से रेहटी एवं माखन नगर के क्षेत्र में कम दामों में बेची गई। जिस संबंध में माखन नगर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को जप्त कर पृथक से कार्रवाई की जा रही है। माखन नगर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए शोरूम में ट्रैक्टर चोरी की घटना सहित वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 20 लाख का सामान जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके, उप निरीक्षक राजेंद्र राजपूत, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल पाल, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश राजपूत, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, प्रधान रक्षक तरुण चंदेल और आरक्षक आयुष, आरक्षक नरेश मलिक, आरक्षक ऍम आर सलोनी, महिला महिला आरक्षक सोनिया, महिला आरक्षक स्वामी, चालक राहुल, आरक्षक नरेंद्र साइबर सेल नर्मदापुरम और आर. संदीप आर. दीपेश का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.