नर्मदापुरम।आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिले के चयनित छात्र वरिष्ठ वर्ग के अरुण मेहरा कक्षा 12 वी सांदीपनी विद्यालय पिपरिया, छात्रा कु खुशी मालवीय कक्षा नवमी, सांदीपनी विद्यालय पिपरिया,कनिष्ठ वर्ग के छात्र दिव्यांश कक्षा आठवीं सांदीपनी विद्यालय माखननगर, छात्रा कु रागिनी कक्षा आठवीं सांदीपनी विद्यालय माखननगर इस प्रकार जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों वर्ग के छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नेशनल पार्क पेंच अभ्यारण जिला सिवनी में सहभागिता करेंगे lपिछले वर्ष राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव क्विज प्रतियोगिता में नर्मदापुरम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। इस वर्ष भी जिले के नोडल एवं मास्टर ट्रेनर महेश कुमार विश्वकर्मा ने जिले को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने का पूरा भरोसा दिलाया है ।सभी प्रतिभागियों ने बहुत मेहनत की है और इस वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे l जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं जिले की पूरी टीम ,प्राचार्य सांदीपनी विद्यालय माखननगर के के. के. दुबे एवं पिपरिया के प्राचार्य संजीव दुबे एवं स्कूल स्टाफ द्वारा सभी को बधाई शुभकामनाएं दी l
*🟣👉राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव के लिए दल रवाना*
October 27, 2025
0
