नर्मदापुरम/ इटारसी। वन परिक्षेत्र इटारसी की छीपीखापा सर्किल इन दिनों काफी चर्चाओ में है। इसी सर्किल में जहां वन माफियाओं ने लगभग तीन करोड़ के सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई कर दी।अभी यह मामला चल ही रहा कि दो दिन पहले सामान्य वनमंडल के एसडीओ मानसिंह मरावी और उनकी टीम ने छिपीखापा सर्किल में गश्ती के दौरान एक जंगली सुअर का टीन चार दिन पुराना शव एक खेत की बागोड़ से बरामद किया। बताया जा रहा है कि जंगल से लगा किसी अशोक नामक व्यक्ति का खेत है। जिसकी खेत की फेंसिंग में बिजली करंट होने के कारण जंगली सुअर की मौत हो गई। तत्संबंध में एसडीओ मानसिंह मरावी ने बताया कि बिजली करंट से मौत होने का संदेह है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। खेत मालिक के विरुद्ध वन विभाग ने वन अपराध दर्ज किया है ।खेत मालिक की तलाश जारी है।
*🟢👉जंगली सूअर का शव मिला , खेत मालिक की तलाश में जुटा वन विभाग*........ *🟢👉छिपीखापा में करंट से जंगली सुअर की मौत*
October 19, 2025
0
