नर्मदापुरम। मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के नेतृत्व में दीपावली और छठ पूजा के दौरान रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंडल के कुल 88 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आरक्षित/अनारक्षित बेहतर टिकटिंग व्यवस्था का प्रबंध किया गया है तथा भीड़भाड़ प्रबंधन के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को भी डिप्लॉय किया गया है । मंडल में कुल 57 अनारक्षित टिकट विंडों, 21 अनारक्षित-कम- आरक्षित टिकट विंडों, 25 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्र, 47 आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन एवं 20 आरक्षित टिकट विंडों से यात्रियों को टिकट प्रदान किया जा रहा है तथा 60 टिकट चेकिंग स्टाफ विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किये गए है । सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि आगामी दीपावली और छठ पूजा के दौरान टिकटिंग व्यवस्था बेहतर बनाकर यात्रियों को सहज एवं त्वरित सेवा उपलब्ध कराने के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है साथ ही यात्रियों को ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान और प्लेटफार्म संबंधी जानकारी समय-समय पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से दी जा रही है एवं गाड़ियों में आवश्यक विद्युत आपूर्ति, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए सदैव तत्पर है ।
*🟢👉दीपावली और छठ पूजा पर भोपाल मंडल के स्टेशनों पर बेहतर टिकटिंग व्यवस्था का प्रबंध*........*🟣👉भोपाल, इटारसी, बीना सहित प्रमुख स्टेशनों पर कुल 60 से अधिक टिकट जांच कर्मचारी दल तैनात*
October 17, 2025
0