Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉विधिक सेवा व प्रकृति संरक्षण अभियान : बच्चों की तरह पेड़ों का करें पालन-पोषण – न्यायाधीश सरोज डेहरिया*

सिवनीमालवा।ग्राम पंचायत भवन रावनपीपल में पंचायती राज के तहत “विधिक सेवा – प्रकृति की रक्षा” अभियान और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश सरोज डेहरिया ने कहा कि जैसे हम अपने बच्चों का पालन- पोषण करते हैं, उसी तरह पेड़ों का पालन करेंगे तो मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। जब तक पेड़ रहेंगे, तभी तक जीवन सुरक्षित रहेगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ों को अपने बच्चों की तरह पालना चाहिए।कार्यक्रम में न्यायाधीश डेहरिया ने विधिक साक्षरता की जानकारी देते हुए बताया कि असहाय और अधिवक्ता नियुक्त करने में असक्षम लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। कानून की जानकारी सभी को होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आपसी सहमति से प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। यह नेशनल लोक अदालत हर तीन माह में आयोजित की जाती है।शिविर के अंत में न्यायाधीश डेहरिया ने पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रावनपीपल के सरपंच कैलाश चंद्र बटोरिया, सचिव महेंद्र सेजकर, शिक्षक रामसिंह रघुवंशी, श्रीमती पुष्पा चौहान, कमला रघुवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.