Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢अवैध शराब माफियाओं को आखिर किसका संरक्षण.....?*......*🟢स्कूटी से हो रही बड़े पैमाने पर शराब तस्करी*.....*🔴👉बालागंज,कोरीघाट, और आईटीआई क्षेत्र में दडेगम अवैध शराब का कारोबार*

नर्मदापुरम। इन दिनों जिले भर में अवैध शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। शराब माफियाओं को न तो आबकारी का खौफ है न ही पुलिस का खौफ, आखिर इन माफियाओं को किसका संरक्षण है। गौरतलब रहे कि नर्मदा से 5 किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। बावजूद इसके जिला मुख्यालय में ही नर्मदा के आसपास के क्षेत्रों में शराब माफिया बखूबी अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं।नगर के हर क्षेत्र में  एक_ एक शराब माफिया का कब्जा है। बस स्टैंड, कोरीघाट, ग्वालटोली, बालागंज, फेफरताल, रसूलिया, भोपाल तिराहा, बंगाली कालोनी, आईटीआई, मालाखेड़ी,सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब माफिया बखूबी अवैध शराब का कारोबार कर रहे ओर तो ओर पुलिस और आबकारी मूकदर्शक बन इन माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर रहे थे।ऐसा सूत्रों का कहना है।नर्मदापुरम में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा भी सदन में इस मुद्दे को उठा चुके है लेकिन पुलिस ओर आबकारी अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने में विफल दिखाई दे रहा है। सूत्रों की माने तो शराब ठेकदार और  शराब माफिया के गठजोड़ का होना साथ ही पुलिस ओर आबकारी का इन शराब माफियाओं को ग्रीन सिंगल मिलने के कारण ही आज नगर सहित जिले भर में अवैध शराब का कारोबार फ़लफूल रहा है।
*👉शराब माफिया के गुर्गे  शराब दुकानों से पेटी की पेटी लेकर स्कूटी से कर रहे परिवहन*
इधर नर्मदा से 5 किलोमीटर के दायरे में खुली शराब दुकानों से शराब माफिया के गुर्गे दुकानों से पेटी पे पेटी शराब खरीदकर सफेद रंग की बोरी में भरकर स्कूटी पर रखकर खुलेआम परिवहन कर रहे हैं।
*👉इन क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब* 
सूत्रों की मानें तो थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही बालागंज क्षेत्र है जहां एक शराब माफिया बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार कर रहा है,कोई विजय और अजहर नामक युवक  स्कूटी से अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं।इसी तरह कोरी घाट क्षेत्र में भगवान सिंह , प्रदीप ,आयुष, आदि अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं इसी तरह से आई टी आई क्षेत्र में भी अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है।
*👉पांजरा से भी हो रही अवैध शराब की सप्लाई*
इधर अवैध शराब का कारोबार जहां शहर में पैर पसार चुका है वहीं ग्रामीण क्षेत्र भी इस अवैध कारोबार से अछूते नहीं हैं। सूत्र बताते हैं कि कोई साहू इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है , आसपास के क्षेत्रों में इनकी ही अवैध शराब सप्लाई हो रही है।तवा पुल,पांजरा, निमसाड़िया  सहित आसपास के ढाबे भी इन दिनों बगैर लाइसेंस के आहते बन गए हैं जहां महंगी से महंगी शराब आसानी से मिल रही है और पीने की भी फूल व्यवस्था रहती हैं।जिले के नवागत पुलिस कप्तान साई कृष्णा थोटा को इस ओर ध्यानाकर्षण करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.