नर्मदापुरम/ संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशों के पालन में गुरूवार को इटारसी में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एवं नवाचार के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम इटारसी स्थित पेट्रोल पंप सेठ मोहनलाल हीरालाल पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम इटारसी टी. प्रतीक राव, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू एवं डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर एस.एम.एच. बजाज शोरूम इटारसी के संचालक श्रीनिवास अग्रवाल के सहयोग से 50 से अधिक निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।अधिकारियों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने तथा सुरक्षित परिवहन की दिशा में जागरूक रहने के निर्देश दिए गए। निःशुल्क हेलमेट वितरण से आमजन में उत्साह देखा गया और उपस्थित नागरिकों ने निरंतर हेलमेट उपयोग का संकल्प लिया।