Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴अवैध कालोनी साईं कैंपस के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं से वंचित*.......... *🔴कॉलोनाइजर की लापरवाही, नगर पालिका पर भी सवाल*

सिवनीमालवा। वार्ड क्रमांक दस, गली नंबर एक में स्थित साईं कैंपस के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहाँ ना तो बिजली के खंभे हैं और ना ही पक्की सड़क। बरसात के दिनों में पूरी गली कीचड़ से भर जाती है, जिससे नागरिकों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है।वार्ड वासियों का कहना है कि कॉलोनाइजर ने अवैध रूप से छोटे-छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री कर कॉलोनी तो बसा दी, लेकिन सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी नहीं निभाई। नागरिकों ने हाल ही में जनपद पंचायत की जनसुनवाई में सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को आवेदन सौंपा। अधिकारियों का कहना था कि यह कॉलोनी अवैध है, इसलिए सुविधाएं उपलब्ध कराना कॉलोनाइजर का ही दायित्व है।हालांकि नगर पालिका की सीमा में कई कॉलोनियां अवैध होने के बावजूद नगर पालिका वहां सड़क और नाली निर्माण करवा रही है। नागरिकों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सड़क पर केवल एक ट्रॉली पत्थर डाल दिए गए।वार्डवासी सुनीता रघुवंशी ने सवाल उठाया कि "जब कॉलोनी अवैध है तो नगर पालिका हमसे हर साल टैक्स क्यों वसूल रही है? अगर अवैध है तो रजिस्ट्री और नामांतरण पर भी रोक लगनी चाहिए तथा कॉलोनाइजर को नोटिस देकर तलब किया जाना चाहिए।"नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही सड़क और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा कॉलोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.