Type Here to Get Search Results !

Video

*सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने जिले के पुलिस कप्तान सड़क पर उतरे*...........*नर्मदापुरम मे विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हुई है वृद्धि*

नर्मदापुरम। जिले के पुलिस कप्तान डॉ गुरकरन सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं  की समीक्षा करने सोमवार को सड़क पर उतरे और जिन जगहों पर सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाए हो रही तेज़ उन सड़कों का निरीक्षण किया।इस दौरान देखा गया कि  सड़क दुर्घटनाएं मुख्यतः सिवनीमालवा से पिपरिया, सांडिया से मटकुली और पुराना NH _69 मीनाक्षी चौक से इटारसी के मध्य घटित हो रही है और इन में ही मुख्यतः वृद्धि हुई है।याता यात पुलिस द्वारा घटना समय और घटना स्थल के अनुसार दुर्घटना बहुल क्षेत्रों को चिन्हित किया गया। पुलिस कप्तान ने समीक्षा में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति और लापरवाही होना पाया जाने पर उन सड़को पर जहां दुर्घटना ज्यादा हो रही थी गति नियंत्रित करने हेतु रेडियम लगाने, ड्रम के जिग जैग बैरियर लगाने के निर्देश दिए।जिसके पालन में थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है । बताया गया कि पुलिस कप्तान डॉ गुरकरन सिंह ने हरदा सीमा तक के दुर्घटना बहुल क्षेत्रों का अवलोकन किया।रसूलिया रोड से पंखी तिराहा होते हुए थाना देहात, डोलरिया, सिवनी मालवा और शिवपुर थाने के स्थलों का अवलोकन किया गया।सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु तात्कालिक उपाय करने हेतु आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सौरभ पांडेय, थाना प्रभारी डोलरिया उनि खुमान सिंह पटेल, सिवनी मालवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार दुबे और शिवपुर थाना प्रभारी उनि विवेक यादव को मौके पर दिए ।भ्रमण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा और एस डी ओ पी महेंद्र सिंह चौहान साथ रहे ।दीर्घकालिक उपाय के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और सड़क इंजीनियरिंग से संबंधित बिंदुओं को चिन्हित किया जा कर सुधार, सड़क पर गड्ढों, रेडियम पेंट, शोल्डर भरवाने, साइनेज लगाने और ब्लाइंड स्पॉट के परिशोधन हेतु संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी से पत्र व्यवहार करने के निर्देश डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा को दिए गए । एस पी डॉ गुरुकरन सिंह ने बताया कि अन्य सड़कों का डेटा संग्रह कर समीक्षा की गई है उनका भी शीघ्र भ्रमण कर आवश्यक सुधार के प्रयास किए जाएंगे 
इनका कहना है 
पुलिस अधीक्षक  द्वारा  हरदा जिले की सीमा तक के सड़क दुर्घटना बहुल क्षेत्रों का अवलोकन किया गया है।सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क निर्माण एजेंसी मप्र सड़क विकास निगम को आवश्यक सुधार हेतु आदेशानुसार पत्र लिखा जाएगा। 
सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान, चालानी कार्यवाही के साथ सड़क सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार प्रयास जारी हैं 
संतोष मिश्रा 
डीएसपी ट्रेफिक नर्मदापुरम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.