नर्मदापुरम / नर्मदापुरम से इटारसी जाने वाले रोड पर खेड़ा के पास जिओ पेट्रोल पंप के पास रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बनाया गया है। ट्रैफिक से निजात के लिए यह ब्रिज बनाया गया है, लेकिन इस ब्रिज को बने अभी एक साल नहीं हुए हैं और उसे ब्रिज की हालत इतनी खराब है कि ब्रिज पर 30 फीट की दूरी तक पूरी तरह डामर उखड़ चूका है औऱ ब्रिज के ऊपर चलने पर ऐसा प्रतीत होता है कि हम किसी गांव की कच्ची सड़क पर चल रहे हैं। ब्रिज की हालत इतनी खराब है कि उससे जो धूल उड़ रही है जो कि लोगों की आंखों में जा रही है और तो और इटारसी से नर्मदापुरम की ओर जाने वाली बसें भी क्योंकि इटारसी तरफ से आने पर लेफ्ट हैंड पर गड्ढा होने से बस रॉंग साइड यानि राइट हैंड से जा रही हैं जो की एक बड़े दुर्घटना का कारण बन सकती है। साथ ही सड़कों पर लम्बी लम्बी दरार भी बीच सड़क पर हो गईं है। क्योंकि बस चालक टाइम मिलाने के लिए तेजी से बस चलाते है औऱ बस रॉन्ग साइड चल रही हैं और अगर नर्मदापुरम की तरफ से इटारसी जाने वाला वाहन अपनी साइड चलता है औऱ रॉंग साइड आ रही बस या अन्य वाहन का आमना सामना हो सकता है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है। आजकल के निर्माण इतने घटिया हो रहे हैं कि वह एक साल में अपनी भ्रष्टाचार की कहानी स्वयं कह देते हैं। इसके पूर्व में भी ब्रिटिश साम्राज्य के कई पुल आज भी जस की तस खड़े हैं, जो एक इतिहास रच चुके हैं और आज जबकि इंजीनियरिंग की मिशाल पेश की जाती है, उसके बाद यह इस तरह के निर्माण का घटिया होना भ्रष्टाचार को उजागर करती है। इसमें जिम्मेदारी किसकी होगी ठेकेदार की या उस इंजीनियर की जिसने जिसकी देखरेख में यह ब्रिज का निर्माण हुआ है।
*इटारसी रोड पर बना ओवर ब्रिज हुआ दुर्दशा का शिकार*........*बड़े बड़े गड्ढे और सड़कों की बीच पड़ी दरारें बन सकती दुर्घटना का कारण*
September 24, 2025
0