Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉शासकीय विद्यालय सोमलवाड़ा में उमंग दिवस मनाया गया, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की रचनात्मक गतिविधियाँ*


सिवनीमालवा।मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान नर्मदापुरम के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में उमंग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन-अर्चन से हुई।इस अवसर पर संस्था के उमंग शिक्षक प्रभारी अखिलेश यादव ने विद्यार्थियों को उमंग हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम से अवगत कराते हुए गृह कार्य प्रबंधन और विद्यार्थियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि कैसे यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
शिक्षक मधु हुरमाडे ने विभिन्न जीवन कौशल जैसे स्व-जागरूकता, संवाद कौशल, समस्या समाधान क्षमता और सहानुभूति आदि पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इनका महत्व समझाया।विद्यार्थियों ने “मैं और मेरा समाज, घर में लड़कों की भागीदारी, अवसरों की उपलब्धता, कानाफूसी, प्रश्न मंच” जैसी गतिविधियों का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ।इस अवसर पर शिवशंकर चौधरी, वीरेंद्र यादव, योगेंद्र मालवीय, आशीष यादव, सुनीता राजपूत, शिवानी यादव सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.