नर्मदापुरम/l/ कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार ग्राम गड़ाघाट और सांडिया विकासखंड पिपरिया में बुधवार 10 सितम्बर को प्रथम दिन किसान खेत पाठशाला की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग पवारखेड़ा नर्मदापुरम से आए उपयंत्री शोभित ठवरे द्वारा किसानों को खेत में नरवाई न जलाने हेतु जागरूक किया गया एवं उन्होने बताया कि नरवाई प्रबंधन यंत्र सुपरसीडर, हैप्पीसीडर, स्मार्टसीडर, रीपर, रीपर कम बाइंडर, बेलर, स्लेशर, हे रैक, जीरो टिलेज सीड कम फर्टिलाइजर आदि यंत्रो की उपयोगिता एवं कैसे इन यंत्रों के माध्यम से नरवाई प्रबंधन किया जा सकता है, साथ ही किस यंत्र में कितना अनुदान है जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान नरवाई प्रबंधन यंत्र अनुदान का लाभ लेकर खरीद सके।खेत पाठशाला में किसानों को बताया गया कि वर्तमान में इन यंत्रों में ऑनलाइन dbt.mpdage.org माध्यम से आवेदन करके लॉटरी द्वारा चयनित होकर यंत्र प्राप्त कर सकते है। इस दौरान डीलर के माध्यम से स्मार्ट सीडर मशीन किसानों के बीच रखी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग पिपरिया से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री रेणुका कीर द्वारा भी नरवाई प्रबंधन विषय में किसानों को जागरूक करके नरवाई न जलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कृषि विस्तार अधिकारी पीयूष सोलंकी द्वारा किसान खेत पाठशाला की रूपरेखा के बारे में भी बताया गया।
*🟢👉ग्राम गड़ाघाट और सांडिया में किया गया किसान खेत पाठशाला का आयोजन*
September 10, 2025
0
