सिवनीमालवा। शिवपुर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बाबरी में बगई माता मंदिर में चल रहे रामसत्ता और जागरण कार्यक्रम के दौरान भजन- कीर्तन में शामिल महिलाओं ने एक संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोककर उसकी तलाशी ले ली जिसमें 9 पेटी देशी और विदेशी शराब रखी हुई मिली। महिलाओं ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।ज्ञात रहे कि महिलाओं की सजगता से यह मामला उजागर हुआ। यह शराब गांव में सप्लाई के लिए लाई गई थी। महिलाओं ने साहस दिखाते हुए आरोपी को वाहन से उतारकर वहीं रोक लिया मौके पर थाना प्रभारी विवेक यादव और पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर बोलेरो वाहन और शराब की 9 पेटियों को जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । महिलाओं का कहना है कि अवैध शराब का कारोबार रोकना उनकी धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में हो रही अवैध शराब सप्लाई पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इधर पुलिस ने मामले में आरोपी से पूछताछ कर कारवाई शुरू कर दी है। गौरतलब रहे कि ग्रामीण महिलाओं की सजगता से शराब माफिया की करतूतों का भंडाफोड़ किया गया।
*🟣महिलाओं ने संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोका तलाशी लेने पर उसमें 9 पेटी मिली अवैध शराब*.......*🟣पुलिस ने आरोपी सहित वाहन को कब्जे में लिया*
September 05, 2025
0