Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴शीतला माता मंदिर में नवरात्र उत्सव की तैयारियां शुरू*..........*🔴51 चंडी पाठ व 211 कलश स्थापना होगी, भव्य चल समारोह 21 सितंबर को*

सिवनीमालवा। नगर के प्राचीनतम शीतला माता मंदिर, शिवपुरी रोड पर रविवार को श्री शीतला माता कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी शारदीय नवरात्र उत्सव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।समिति ने निर्णय लिया कि इस वर्ष नवरात्र महोत्सव की शुरुआत 21 सितंबर रविवार शाम को नए बस स्टैंड से माता दुर्गा की प्रतिमा लाने हेतु भव्य चल समारोह से होगी। इसमें समिति के पुरुष सदस्य सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी, जबकि महिला सदस्य पीली साड़ी की वेशभूषा में शामिल होंगे। चल समारोह का स्वागत जय स्तंभ चौक पर किया जाएगा, जिसके बाद प्रतिमा को शीतला माता मंदिर लाया जाएगा।मंदिर में 22 सितंबर को माता दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होगी। इसी दिन से 211 कलश स्थापना की जाएगी तथा इटारसी से आए पंडित सहित तीन विद्वान पंडितों द्वारा नवरात्र के दौरान माता सचंडी के 51 पाठ सम्पन्न होंगे।उत्सव में पंचमी पर माता का बीड़ा, अष्टमी पर हवन, पूर्णाहुति एवं महाआरती होगी। प्रतिवर्षानुसार, इस बार भी प्रथम दिन से नवमी तक कन्या भोज का आयोजन रहेगा। मंदिर परिसर में शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों के साथ पुलिस और समिति के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवक पहचान-पत्र (बिल्ला) लगाए रहेंगे।बैठक में समिति के बुजुर्ग संस्थापक सदस्यों का सम्मान भी किया गया। सम्मानित किए गए सदस्यों में आर.वी. पटेल, प्रेम नारायण बातब, राजाराम कुशवाहा एवं महिला मंडल की वरिष्ठ माताएं शामिल रहीं।इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष पारीक, सुशील खत्री, एडवोकेट विकास पाठक, अध्यक्ष दीपक बातव, कैलाश जांगरे, प्रवीण पाणीकर, मनोज सिधंवाने, नरेंद्र सोनी, राजू राठौर, वीरेंद्र तिवारी, विरेंद्र मालवीय सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.