सिवनीमालवा।सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर अब पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 8 सितंबर से 22 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को सिवनी मालवा थाने के सामने पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 42 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनमें 40 मोटर साइकिलें व 2 अन्य वाहन शामिल थे।अभियान प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक बलराम तिरकाम ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट, दस्तावेजों की जांच की गई तथा बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर 13,000 रुपये जुर्माना वसूला।अभियान प्रभारी श्री तिरकाम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करना, नशे की हालत में वाहन चलाना, तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग तथा बिना दस्तावेज (लाइसेंस, बीमा, परमिट, फिटनेस) के वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*🔴👉यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 42 वाहन चालकों पर चालान*
September 09, 2025
0
