Type Here to Get Search Results !

Video

*⭐पुलिस कप्तान के दिशा निर्देशन में*.......*👉इटारसी पुलिस ने 3 वाहन चोरों से 8 मोटर साइकिल बरामद की*

इटारसी। जिले के पुलिस कप्तान साई कृष्णा एस थोटा के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी वीरेंद्र मिश्रा के कुशल नेतृत्व में इटारसी टी आई गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम ने वाहन चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 8 मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। तत्संबंध में टी आई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि  थाना इटारसी में पदस्थ उनि प्रवीण यादव और पुलिस टीम ने गस्त के दौरान रोशन मालवीय उर्फ सौरभ, विवेक मनवारे ,रमाकांत तिवारी को चोरी की मोटर साइकिल को बेचने जाते समय गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि तीनों नें मिलकर उक्त मो. सायकिल  इटारसी पोटर खोली हनुमान मंदिर के पास ग्राउंड से चोरी की है।प्राथमिक पूछताछ के आधार पर आरोपी रोशन मालविया द्वारा बताया गया कि वह भोपाल में रहकर होटल में काम करता था एवं तीनों भोपाल एवं होशंगाबाद क्षेत्र मे मोटर सायकिल चोरी की वारदात कर इटारसी लाकर सस्ते दामों में बेच देते थे । इसके पश्चात  तीनो आरोपियों द्वारा बताए अनुसार तीन बंगला इटारसी मजार के पास खंडर भवनों के पास जहां आरोपी रोशन मालवीय ने छुपाकर रखी चोरी की काले रंग की होंडा शाईन तथा ग्रे रंग की हीरो पेशन प्रो दोनों मो. सायकिल बिना नंबर प्लेट वाली बरामद की जिसमें उसने बताया कि यह दोनों मो. सायकिल मैने मेरे दोस्त रमाकांत तिवारी उर्फ बाबू व विवेक मनवारे उर्फ विक्की के साथ मिलकर भोपाल एवं होशंगाबाद से चोरी की थी जिन्हे मैने बेचने के लिए यहां छुपाकर रखी थी । दूसरे आरोपी विवेक मनवारे उर्फ विक्की ने बताया कि रेल्वे के दूसरे खंडर क्वाटर में चोरी की काले रंग की होंडा लीवो मो.सा क्र. MP04 QP5560 तथा लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मो. सा. क्र. MP04 QJ1463 छिपाकर रखी है जिन्हे भी बरामद किया गया। उक्त तीनों आरोपियों से कुल 8 मोटर सायकिल कुल कीमती 5,35,000 रुपय जप्त कर थाना इटारसी में अप. क्र. 659/ 2025 धारा 303 (2) बीएन एस इजाफा 112 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं इसमें बडे गिरोह के होने की संभावना है। आरोपी विवेक उर्फ विक्की मनवारे के विरुद्ध जिआरपी थाना इटारसी में अप. क्र. 146/25 धारा 303 (2) बीएनएन मोबाईल चोरी का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी रमाकांत मनवारे के विरुद्ध थाना इटारसी में अप. क्र. 399/20 धारा 294,323, 506, 325,34 एवं अप. क्र. 411/25 धारा 13 जुआ एक्ट एवं थाना पथरोटा में अप. क्र. 192/20 धारा 34,379, 427, 436,511 सा.स.नु.नि. अधी. 1984 का पंजीबद्ध है ।उक्त कार्यवाही में टी आई गौरव बुंदेला, उनि प्रवीण यादव, उनि अरविंद बेले, प्र.आर. उपेन्द्र दुबे, आर.महेन्द्र, आर अंकित, आर. राजकुमार झपाटे, आर.संदिप, आर.  राजेश पवार, आर. जय पाठे, सायबर सेल से आर. संदीप एवं आर. दीपेश की मुख्य भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.