Type Here to Get Search Results !

*🟢👉23 सितंबर को “आयुर्वेद दिवस” के अवसर पर निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन*

नर्मदापुरम ।जिला आयुष अधिकारी डॉ. एस. आर.करोंजिया के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. ए. के. पुष्कर के समन्वय में दशम आयुर्वेद दिवस* की गतिविधि अंतर्गत जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष विंग एवं समस्त आयुष औषधालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धन्वन्तरि जयंती पर आयोजित किया जाता रहा है इस वर्ष से आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अब प्रतिवर्ष 23 सितंबर को "आयुर्वेद दिवस" मनाने का निर्णय लिया गया है!* इस वर्ष  “दशवां आयुर्वेद दिवस” की थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए “ पर आधारित *मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन* आई टी आई के सामने स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में किया जाएगा।आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग नर्मदापुरम द्वारा गतिविधि अंतर्गत *"सेवा पखवाड़ा, पोषण माह, स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार, स्वच्छता ही सेवा 2025 एवं दिव्यांग शिविर"* जैसे जनहितकारी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, साथ ही *आयुर्वेद प्रतिज्ञा, "आई सपोर्ट आयुर्वेद" अभियान, आयुर्वेद क्विज, स्वच्छता प्रतिज्ञा, योग शिविर* आयोजित की जा रही हैं! जिला आयुष अधिकारी द्वारा बताया गया कि *23 सितंबर 2025 को आयोजित "दशम आयुर्वेद दिवस"* के उपलक्ष्य में इन गतिविधियों का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाना है। उक्त स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने के लिए विभाग प्रमुख द्वारा जन सामान्य से अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.