इटारसी।जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे और उनकी टीम ने एक अंतर्राज्यीय शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लाख 10 हजार 800 रुपये का मशरूका बरामद किया है। बताया गया कि आरोपी ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराकर उनके सिम निकाल देता था और चोरी किए गए अन्य मोबाइलों से रकम ट्रांसफर कर ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड और महंगे मोबाइल खरीदता था। बाद में इन मोबाइलों को सस्ते दामों पर बेचकर नकदीकरण करता था।
*घटना का खुलासा*
पुलिस के अनुसार, 3 अगस्त को राजधानी एक्सप्रेस से भोपाल निवासी एक यात्री का महंगा मोबाइल और अन्य सामान चोरी हुआ था। प्रकरण दर्ज कर जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा किया। आरोपी के पास से 12 आईफोन, 12 अन्य कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन, एक लैपटॉप और एक सोने की चेन बरामद हुई, जिनकी कुल कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शौकत अली पुत्र अली मोहम्मद रथर (निवासी जिला बारा मुला, जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है। आरोपी पर जीआरपी इटारसी, जीआरपी भोपाल और तमिलनाडु के कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
*पुलिस टीम को सफलता*
इस बड़ी सफलता में जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में विवेकचंद, रानू अतुलकर, अरविंद, विष्णुमूर्ति शुक्ला, अमित कौशिक सहित साइबर सेल भोपाल और जीआरपी के कई जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने टीम को विशेष रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।