नर्मदापुरम। शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में कृषि उपज मंडी में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली । आयोजित सभा में जिलेभर के किसान ट्रैक्टर, बाइक और अन्य वाहन लेकर रैली में शामिल हुए। सभा में लगभग 3से 4 हज़ार किसान मौजूद रहे। किसान संघ ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चार जिलों की पुलिस और एसपी साई कृष्णा डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शंकरसिंह पटेल कहा कि संगठन प्रशासन को किसानों की समस्याओं के बारे में ज्ञापन देकर हमेशा से अवगत करवा रहा था।लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। ज्ञात हो गया खाद की कालाबाजारी, सहित अन्य कृषि परेशानियों से किसान अब तक परेशान हैं।कलेक्टर सोनिया मीना ने भारतीय किसान संघ के मंच पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और तहसीलदार मौजूद रहे। कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा जल्द किसान संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
*किसान संघ ने की सभा, सैकड़ों किसान हुए शामिल,ट्रैक्टरों से निकाली रैली*....... *किसानों की मांग :10 घंटे बिजली, भरपूर खाद मिले 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदे सरकार*
September 26, 2025
0