इटारसी/केसला थाने के तहत सुखतवा निवासी एक व्यापारी के युवा पुत्र की। लाश उसके ही कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गईं। सूत्रों की माने तो मृतक के गर्दन के पिछले हिस्से में धारदार चीज से कटने के जख्म थे।मामले में आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक उपांशु साहू, हार्डवेयर व्यवसायी अशोक साहू का पुत्र है। यह घटना 5 अगस्त की रात की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।यह भयावह घटना तब सामने आई जब सुबह दुकान खोलने का समय हुआ और उपांशु के फोन पर लगातार कॉल किए जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिवार के लोग चिंतित हो गए। उन्होंने मकान की छत पर चढ़कर पीछे के रास्ते से दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर का दृश्य बेहद हदय विदारक था। उपांश का शव उनके बेडरूम में खून से लथपथ पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
*🔴व्यवसाई के पुत्र की लाश संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिली*.......*🔴आत्महत्या की आशंका*
August 06, 2025
0