Type Here to Get Search Results !

Video

*नगर में स्वच्छता व अन्य नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही पर श्री समर्पण श्री संस्था का उग्र प्रदर्शन*


नर्मदापुरम ।नगर की स्थिति जन सुविधाओ को लेकर काफी गम्भीर चल रही है जिसे लेकर श्री समर्पण श्री लगातार आवेदन नगरपालिका परिषद व मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कर रही है कि जो नैतिक जिम्मेदारी नगरपालिका की है वो सुविधा उपलब्ध हो, जिसमें सबसे बड़ी कमी नगर में स्वच्छता है परंतु हमे आश्वासन देने के बाद भी आज भी स्थिति जस की तस मानो नगर के अधिकारियों को गन्दगी में ही रहने की आदत हो चुकी है श्री समर्पण श्री संस्था लगातार गांधीवादी तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रही थी जिसे आमजन को सुख सुविधा मिल सके पर संस्था द्वारा देखा जा रहा है कि गांधीवादी तरीके से उनकी मांगों पर काम नहीं हो रहा है जिसको लेकर संस्था ने आज भगत सिंह का तरीका अपनाया जिसके चलते समिति द्वारा आज नगर के मुख्य ह्र्दयस्थल सतरस्ते के शौचालय में नगरीय प्रशासन को चिपकाया गया  और टॉयलेट सीट में पोस्ट जलाकर डालें जिससे उन्हें नगर में स्वच्छता के हालात दिखे ओर नही दिख रहे है तो गन्दगी में रहने की आदत तो है ही, इसके अतिरिक्त अन्य मांगे जैसे रोड पर गड्ढे, पार्को में अव्यवस्था, बिजली, आवारा मवेशियों पर भी परिषद बिल्कुल मौन है अगर जल्द ही व्यवस्थाओ में सुधार नही होता है तो यह जनांदोलन अब जनता के साथ ओर उग्र होगा।। समिति के सदस्य स्वदेश सैनी स्वदेश सैनी राज खिल्लारे रोहित कलोसिया आकाश सोनी  गोलू राजपूत अजय यादव राहुल राव अनिल राजपूत आशु पटेल अभि यादव रितिक मालवी रितेश मालवीय अनुज सोनी पीयूष मीना दुर्गेश मालवीय आकाश बाथरे दीपक मांडरे गौरव धानक अंश राजपूत राजू आसरे अयान कुरैशी अमन दोहरे हर्ष सोनी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.