नर्मदापुरम।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास मे मातामढ़िया राजा मोहल्ला से कालेमहादेव तक महिला मंडल द्वारा काबड़ यात्रा निकली गई। समिति की आशा चौकसे रीना चौकसे ने बताया की किशोर घाट से नर्मदाजल भरकर काबड़िये पंक्तिबद्ध होकर काले महादेव पहुचे वहां उन्होंने भोलेनाथ पर जल अर्पित कर सबकी समृद्दी एवं खुशहाली की कामना करते हुए पूजा अर्चना की तथा आरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। यात्रा मे नपा सभापति नयना सोनी, पूजा अर्पित मालवीय, बिंदिया मांझी, विजया कदम, आरती चौकसे, नेहा रावत, संगीता,अनिता,स्वाति, साधना अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालू शामिल हुए। वही मंजू एवं भावना ने बताया पूज्य गुरुदेव धर्माचार्य सोमेश परसाई जी की प्रेरणा से माता मढ़िया मे महिला मंडल द्वारा भगवान भोलेनाथ का सम्पूर्ण मास प्रतिदिन रुद्राअभिषेक आचार्य ऋषि दुबे के द्वारा विधि विधान संपन्न कराया जा रहा है। अंत मे श्रद्धा दुबे द्वारा सभी का आभार माना।
*महिला मंडल राजा मोहल्ला ने निकाली काबड़ यात्रा*
August 02, 2025
0