नर्मदापुरम्।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम बड़े उत्साह और जोश के साथ एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान द चैम्प्स फन स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। उनकी मेहनत और खेल भावना की सराहना करते हुए बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई।मुख्य अतिथियों ने बच्चों से मुलाकात की, उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अनुशासन, टीमवर्क और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।द चैम्प्स फन स्कूल प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी एवं स्कूल परिवार ने विजेता बच्चों को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।
*🟣👉राष्ट्रीय खेल दिवस पर द चैम्प्स फन स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन*
August 29, 2025
0