नर्मदापुरम।जिले में टाइमिंग मिलाने के चक्कर में बसों की रफ्तार अनकंट्रोल हो गई हैं ।आंधी की तरह तेज रफ्तार से दौड़ती यात्री बसें आए दिन लोगों की जान ले रही है । सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन दुर्घटना से कोई न कोई मौत हो रही है तो कोई गंभीर रूप से घायल हो रहा है। परिवहन विभाग ने ऐसी बसों को परमिट दे रखे है जिनमें से अनेक बसे तो फिटनेस के मापदंड में खरी नहीं है ।फिर सड़कों पर दौड़ रही हैं।बस मालिकों और चालकों को ना तो आरटीओ का खौफ है ना ही यातायात विभाग के अफसरों का। आरटीओ विभाग तो शुद्ध कमाई के मूंड में रहता हैं ऐसा प्रतीत होता दिखाई दे रहा है। यश भारत में प्रकाशित खबर के बाद बुधवार को जिले भर में बसों की चेकिंग की गई, हेलमेट धारकों की चेकिंग की गई। ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा सहित जिला परिवहन अधिकारी रिंकु शर्मा और यातायात टी आई सुनीता पटेल दोनों विभागों की टीम ने एनएमबी तिराहे पर बसों की सघन जांच की ।
पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त चेकिंग में बसों में लगे ओव्हर स्पीड, स्पीड गवर्नर, यूनिफार्म, फायर सेफ्टी इक्विपमेंट, फर्स्ट एड बॉक्स की चेकिंग की गई। इस दौरान 7 बसों के विरुद्ध कार्यवाही कर 15000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। बताया गया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 50 वाहन चालकों पर 30 हजार 200 का जुर्माना किया गया।