इटारसी/केसला। जिले के पुलिस कप्तान डॉ गुरु करन सिंह के दिशा निर्देशन में एवं इटारसी एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में केसला थाना प्रभारी उमा शंकर यादव और उनकी टीम ने धोखाधड़ी के एक मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड जीतेंद्र साहू और उसके साथी अनिकेत उर्फ विशाल साहू को मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से कई जनरेटर, टेंट का सामान, बर्तन व अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
*ऐसे दिया गया घटना को अंजाम*
बताया गया कि 28 जुलाई 2025 को फरियादी संतोष कुमार मालवीय निवासी कालाआखर से दो अज्ञात व्यक्तियों ने स्वयं को कालका नगर, सुखतवा के पास बिस्कुट एवं टोस्ट की फैक्ट्री लगाने का झांसा देकर एक दिन के कार्यक्रम के लिए जनरेटर व खाना बनाने के बर्तन किराए पर लिए। सामान को सुखतवा निवासी मिथुन की लोडिंग ऑटो से रैसलपाठा के एक किराए के मकान में ले जाकर रखा गया।इसके बाद आरोपियों ने अखिलेश सोनी से एक और जनरेटर तथा राजेश मेहरा से और बर्तन किराए पर लिए, लेकिन जब सामान वापस नहीं आया और मोबाइल नंबर बंद आने लगे, तो फरियादी व अन्य पीड़ित थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया।इस मामले में एसडीओपी इटारसी के निर्देशन में थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने टीम गठित की। टीम में सउनि अनंतराम लोधी, प्रआर राहुल उगड़े, चालक टिल्लु उईके समेत अन्य शामिल थे। जांच के दौरान ऑटो चालक से मिली जानकारी के आधार पर भोपाल के मालीखेड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई। वहां दोनों आरोपी मिले, जिन्होंने पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर लिया और निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद किया गया।
*आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड*
गिरफ्तार आरोपी जीतेन्द्र साहू और अनिकेत उर्फ विशाल साहू के खिलाफ उत्तरप्रदेश के ललितपुर, झांसी, तालबेहट व जीआरपी थानों में पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह गिरोह शहर और कस्बों के बाहरी इलाकों में फर्जी फैक्ट्री या कार्यक्रम का बहाना बनाकर स्थानीय लोगों से जनरेटर, साउंड सिस्टम, टेंट आदि किराए पर लेकर फरार हो जाता है।
*पुलिस की कारवाई सराहनीय*
इस पूरे प्रकरण में केसला पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ितों को उनका सामान वापस मिला, बल्कि एक बड़े अंतरराज्यीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उमाशंकर यादव, सउनि अनंतराम लोधी, प्रआर दीपक ठाकुर, राहुल उगड़े, हेगराज यादव, विजय धुर्वे और चालक टिल्लु उईके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।