नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने शहर के सिकलिकर क्षेत्र, हरियाली चौक, सब्जी मंडी क्षेत्र, ग़ल्ला मंडी, मांलाखेड़ी, कुलमड़ी रोड, छोटी पहाड़िया, भीलपुरा, सदर बाजार, महिला जेल, एकता चौक, कोरी घाट एवं राजघाट क्षेत्र मे कार्यवाही करते हुए 150 पांव देशी मदिरा , 32 पाव विदेशी मदिरा एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की।मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 (क) के तहत 08 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गऐ। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकरी अधिकारी अभिलाष पाठक उपनिरीक्षक राजेश साहू, हेमंत चौकसे,के के पडरिया , हितेश बिसोरिया, सोनाली डाबर आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्गाप्रसाद मांझी ,रघुवीर निमोदा ,आरक्षक मनोज रघुवंशी, गोपाल रघुवंशी गणपति बोबडे, दुर्गेश पठरिया, राजेश गौर एवं पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
*🔴आबकारी टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की*......*🟢19250/- कीमत की देशी विदेशी शराब जप्त की*
August 12, 2025
0