Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन, ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज*

 नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।ग्राम पंचायतों की मूलभूत समस्याओं एवं सरपंचों की मांगों को लेकर आज सरपंच संघ द्वारा एकजुट होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन सरपंच संघ अध्यक्ष श्री उमेश अंकिले के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें शासन-प्रशासन से ग्रामीण विकास से जुड़ी कई मांगों पर त्वरित कार्रवाई की माँग की गई।इस अवसर पर सरपंच संघ के प्रमुख पदाधिकारी और क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।मुख्य माँगें इस प्रकार रहीं:पंचायतों में लंबित विकास कार्यों को शीघ्र स्वीकृति देना ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि समय पर जारी की जाएग्रामीण सड़कों, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की माँगपंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा एवं अधिकारों की रक्षा ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित प्रमुख सरपंच एवं प्रतिनिधि: उमेश अंकिले (अध्यक्ष, सरपंच संघ)राकेश रघुवंशी (उपाध्यक्ष)राजेश सेजकर सुदामा भाई, सुनीता मेहंदिया, सरोज भाई,धन सिंह सूरमा मोहन परते, प्रेम किशोर बेटियां, बेनी प्रसाद लोगांशी गोकुल प्रसाद लोगांशी (चौकी गवां), प्रेम नारायण लोवंशी चंद्रशेखर व्यास, पूजा पंचारिया, घनश्याम सिंह राजपूत (धामनिया), चोपड़ाग्रहण सरपंच प्रतिनिधि श्री राठौर,रामचंद्र देवड़ा, रामकुमार विश्वकर्मा, शंकर लाल मेहता (नाहर कोला),परशुराम (घाना), अशोक परते (डेकना प्रतिनिधि) , गोविंद सिंह (समर्दा), कमल कासदे, दिनेश कर धोने आदि।इस मौके पर सरपंचों ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि शासन ने समय रहते मांगों पर विचार नहीं किया, तो संघ आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि वे केवल अपनी नहीं, बल्कि ग्रामवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।ज्ञापन को लेकर प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा और यथासंभव समाधान किया जाएये  "हमारा उद्देश्य टकराव नहीं, समाधान है। लेकिन पंचायतों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.