नर्मदापुरम।स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम के एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल के कैडेट्स भोपाल में आयोजित प्रतिष्ठित फायरिंग कैंप के लिए चयनित होकर रवाना हुए। ये चयन उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और सैन्य प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।इस फायरिंग कैंप में कैडेट्स को आग्नेयास्त्रों के संचालन, सटीक निशानेबाज़ी, तथा सामरिक कौशल से संबंधित गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें अलग अलग बटालियन से चयनित कैडेट्स के साथ अनुभव साझा करने और नई रणनीतियाँ सीखने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।स्कूल डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी,, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*🟢👉स्प्रिंगडेल्स स्कूल के गर्ल्स कैडेट्स भोपाल फायरिंग कैंप के लिए हुए रवाना*.......*🟢👉विद्यालय हुआ गौरवान्वित*
July 11, 2025
0