नर्मदापुरम।रेल सुरक्षा बल, भोपाल ने प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से वाहन लाकर सहयात्री को उतारने की घटना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री प्रशांत यादव के कुशल नेतृत्व और पर्यवेक्षण में की गई।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 06 पर एक चार पहिया वाहन द्वारा सहयात्री को उतारने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और रेल मदद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुआ। वायरल वीडियो और शिकायत की गंभीरता को देखते हुए रेल सुरक्षा बल ने त्वरित जांच प्रारंभ की। स्टेशन और पार्किंग क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि चार पहिया वाहन (क्रमांक एमपी 04 सीसी 1317) का चालक प्लेटफॉर्म 06 पर वाहन लाकर यात्री को उतार रहा था।उक्त मामले में रेल अधिनियम की धारा 154 एवं 147 के तहत अपराध दिनांक 05.07.2025 को दर्ज किया गया। तत्पश्चात वाहन मालिक का पता लगाकर आरोपी रवि कुमार वाधवानी (पुत्र हेमंत दास वाधवानी, निवासी- भोपाल) को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन को जब्त कर लिया गया।इसी प्रकार प्लेटफॉर्म क्रमांक 04/05 पर एक दो पहिया वाहन (स्कूटी एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 एसएन 8046) द्वारा यात्री उतारने का भी मामला सामने आया। इस प्रकरण में आरोपी मोहम्मद आदिल (पुत्र वकील अहमद, निवासी- भोपाल) के विरुद्ध अपराध धारा 154 एवं 147 रेल अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दो पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया।रेल सुरक्षा बल की इस त्वरित कार्रवाई से यह सिद्ध हुआ कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसरों की मर्यादा के प्रति सजग और प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे की सतर्कता और निगरानी लगातार जारी रहेगी तथा भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*🟢रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से वाहन लाकर यात्री उतारने के प्रकरण में रेल सुरक्षा बल भोपाल की त्वरित कार्रवाई – दोनों आरोपी गिरफ्तार*........*🟢रेलवे स्टेशन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर कसा शिकंजा, कुछ घंटों में दोनों वाहनों सहित आरोपी धर दबोचे*
July 05, 2025
0