नर्मदापुरम/ संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम डॉ. मनीष वर्मा द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं शास. प्राथमिक शाला कोठी बाजार, नर्मदापुरम एवं संदीपनी उमावि. पवारखेड़ा, प्राथमिक विभाग, नर्मदापुरम एवं निर्माणाधीन संदीपनी शास. उमावि. इटारसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नीरज उइके, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा पाठ्य-पुस्तकें वितरित नहीं की गई हैं एवं दोनों विद्यालय शास0 प्राथमिक शाला कोठी बाजार, नर्मदापुरम के जन शिक्षक श्री प्रमोद नागर एवं संदीपनी उमावि. पवारखेड़ा, प्राथमिक विभाग, नर्मदापुरम के जनशिक्षक श्री कमलेश कटारे द्वारा सत्र 2025-26 में माह अप्रैल 2025 में केवल एक बार शाला की मॉनिटरिंग की गई है। जनशिक्षक द्वारा जनशिक्षा केन्द्र अन्तर्गत् नियमित रूप से विद्यालयों की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों की अवहेलना की जाकर शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता एवं कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध में सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। संदीपनी शास. उमावि. पवारखेड़ा एंव इटारसी में गुरू पूर्णिमा अन्तर्गत् आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए एवं संदीपनी शास. उमावि. इटार
*🟢👉डॉ. मनीष वर्मा द्वारा किया गया विद्यालयों का निरीक्षण*
July 11, 2025
0