Type Here to Get Search Results !

Video

*मुख्य मार्ग पर मवेशियों का कब्ज़ा, राहगीर परेशान – प्रशासन मौन*


नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।नगर के मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों की भरमार अब आम जनता के लिए भारी परेशानी का कारण बन गई है। सिवनी मालवा क्षेत्र के व्यस्ततम रास्तों पर मवेशियों का कब्ज़ा इतना बढ़ गया है कि न तो आमजन आसानी से चल पा रहे हैं और न ही वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो रही है।कल्लू रघुवंशी स्थानीय नागरिक ने बताया कि दिनभर ये मवेशी सड़क पर डटे रहते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। दोपहिया वाहन चालक, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। इसके चलते कभी भी गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।जनता का कहना है कि नगर पालिका को इस समस्या से अवगत कराए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। न कोई मवेशी पकड़ने की व्यवस्था की गई है और न ही मवेशी मालिकों पर कोई सख्त कदम उठाया गया है।स्थानीय नागरिकों की मांग है कि:नगर पालिका मवेशियों की तत्काल पकड़ाना शुरू करे,मवेशी मालिकों पर जुर्माना लगाया जाए।जनता का प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया स्थिति की गंभीरता को समझें और इससे पहले कि कोई मासूम किसी हादसे का शिकार हो, उचित कदम उठाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.