नर्मदापुरम/इटारसी । समीप तवानगर में स्व. श्री अशोक यादव के वार्षिक श्राद्ध के निमित में चल रही भागवत कथा के द्वितीय दिवस बिलासपुर (छ. ग.) से पहुंचे कथा व्यास आचार्य अविनाश तिवारी ने बताया कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए अति का भी उलंघन कर देते है महाभारत के युद्ध के बाद उत्तरा के गर्भ में पल रहे बालक परीक्षित को अश्वत्थामा ने ब्रह्मास्त्र लगा कर मृत कर दिया जिसके बाद भगवान ने अंगूठे भर का रूप लेकर उत्तरा के गर्भ में जाकर के उस मृत बालक परीक्षित को जीवित किया जिसे आगे चलकर ऋषि पुत्र श्रृंगी का श्राप लगा कि उसकी मृत्यु सात दिन में हो जाएगी ।इस कथा में यजमान परिवार सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कथा का लाभ ले रहे है।
*भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए अति का उलंघन कर देते है - पंडित अविनाश महाराज*
July 22, 2025
0