Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता का आलम*

बैतूल/मुलताई। ज्ञात हो कि ,समय- समय पर मुलताई के अन्य समाचार पत्रों ने प्रमुखता से मुलताई  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर,  करते हुए समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर शासन, प्रशासन और लोगों का ध्यान आकर्षित किया ! बताया गया कि एक्सीडेंट और अन्य इमरजेंसी केसों में, डॉक्टरों की कमी एवं आमजन को उपलब्ध कराए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं की स्थिति बहुत दयनीय स्थिति में है। जिसकी वजह से केस अन्य जिलों में रेफर कर दिया जाता है। इन परिस्थितियों में मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे हुए मरीज को तुरंत स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है! बाहर अन्यत्र कैस रेफर होने से  मरीज उनके परिजन परेशान होते हैं!प्राय :देखा गया है कि, मरीजों की मौत का कारण बन जाता है।इन समस्याओं को लेकर  एसडीम मुलताई को, मुख्यमंत्री के नाम से दिए गए ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में इस ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है कि मुलताई स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त इन गंभीर समस्या ,कमियों को दूर किया जाना सुनिश्चित हो! ताकि आमजन  मरीज परेशान ना हो! और समय पर तत्काल , स्वास्थ्य लाभ उठा सके! जिसे गंभीरता से इस पर ध्यान देना और जरूरी है !मां ताप्ती जी के संगम स्थल मुलताई, देश में एक अलग पहचान रखता है,! लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते आज भी यह तहसील पिछड़ी हुई मानी जाती है! 
*💥मुलताई से अयूब खान की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.