Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया अपना स्थापना दिवस*.......*👉🟢विद्यार्थियों ने शिक्षकों और संस्थान के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता*

 नर्मदापुरम ।स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम ने आज अत्यंत उल्लास, गरिमा और भावनात्मक वातावरण के बीच विद्यालय स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। यह दिन विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण परंपरा, विद्यार्थियों की उपलब्धियों और शिक्षकों के योगदान को समर्पित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री पी.के. चटर्जी, डायरेक्टर्स डॉ. आशीष चटर्जी, श्री सुभाशीष चटर्जी, श्रीमती जूही चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी मंचासीन रहे।अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने विद्यालय की अब तक की गौरवशाली यात्रा, मूल्य आधारित शिक्षा प्रणाली तथा छात्रों की सर्वांगीण प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – “हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा नहीं, बल्कि संस्कार, चरित्र और नेतृत्व का निर्माण करना है।”इस अवसर पर जनरल मैनेजर श्रीमती सोनम सोखी, उपप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया सहित अनेक सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहे।डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में छात्रों को सतत परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच को जीवन का मूलमंत्र बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “संघर्ष और समर्पण ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी हैं।”कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती प्रमिला कलम एवं छात्रों प्रणद कावरे तथा सेजल गुप्ता ने आत्मीयता और आत्मविश्वास के साथ किया। छात्रों ने विद्यालय की नौ वर्षों की प्रेरक यात्रा को साझा करते हुए शिक्षकों और प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोकनृत्य, नाट्यकला और गीत-संगीत की मनोहारी झलक ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक भी प्रस्तुत की।कार्यक्रम में "अवंतिका संस्था" द्वारा  स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त होने पर प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी को सम्मानित किया। साथ ही सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती प्रिया पटेल तथा शिक्षिका कुमारी आयुषी अग्रवाल को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समर्पण, रचनात्मकता और प्रेरणादायी शिक्षण कार्य के लिए दिया गया।समारोह के अंत में उपप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया ने समस्त सम्माननीय अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन की प्रभारी सुश्री आयुषी अग्रवाल और श्रीमती स्वाति पवार ने विशेष योगदान दिया।स्प्रिंगडेल्स विद्यालय ने बीते नौ वर्षों में जो शैक्षणिक, नैतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं उन्होंने इसे एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित किया है। आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों और विद्यालय की सफलता की कामना और स्कूल एंथम गायन के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.