नर्मदापुरम।श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है, यह पर्व कल्चुरी समाज की महिलाओ द्वारा सौभाग्य की रक्षा एवं वृद्धि के लिए सौभाग्य सामग्री बांट कर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम में कंचन चौकसे, रीना चौकसे, अर्चना, मंजू,संजु मालवी, मोना शिवहरे, टीना परसनिया, पुष्पा, कान्ता, रूपा, आरती, शोभा, भारती चौकसे सहित अन्य महिलाये शामिल रही।
*🔴कल्चुरी समाज की महिलाओ ने हरियाली तीज का त्यौहार मनाया*
July 27, 2025
0